बाधित रहेगी पानी आपूर्ति दिल्ली जल बोर्ड ने जीतगढ़ यूजीआर की 600 एमएम व्यास इनलेट पाइप लाइन पर फ्लोमीटर लगाने का कार्य शुरू किया है। इस दौरान 30 व 31 अक्तूबर को कई इलाके में पानी आपूर्ति बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में सिविल लाइंस, हिंदूराव अस्पताल व आसपास के क्षेत्र, कमला नगर, शक्ति नगर व आसपास के क्षेत्र, करोल बाग, पहाड़ गंज व एनडीएमसी क्षेत्र, पुराना और नया राजिंदर नगर, पटेल नगर शामिल हैं आम राहत माफी योजना की मांग व्यापारियों को जीएसटी के नोटिस भेजे जाने के बाद दिल्ली के सदर बाजार में हड़कंप मचा हुआ है। पुराने मामलों में डीआरसी-1 के अंतर्गत दिए जा रहे नोटिसों को लेकर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन ने मंडल की जीएसटी विशेष आयुक्त कीर्ति गर्ग से मुलाकात कर आम GST माफी योजना की मांग की। एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राकेश यादव ने बताया कि वित्तमंत्री से भी इस संबंध में मुलाकात करके बात रखी जाएगी। वेतन भुगतान में देरी को लेकर सुरक्षाकर्मियों का प्रदर्शन दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में तैनात निजी कंपनी के सुरक्षा कर्मियों ने वेतन को लेकर बुधवार को विरोध किया। वेतन भुगतान में देरी और तय घंटों से अधिक काम कराने का आरोप लगाया हालांकि, अस्पताल प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने कामकाज शुरू कर दिया।एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से निजी सुरक्षाकर्मी रखे गए हैं।