मै प्रेमचंद सिंह पटेल ग्राम समुखापुरा पोस्ट संबीला जिला मऊ उत्तर प्रदेश से 100 % ब्लाइंड व्यक्ति हु। मै जानना चाहता हु की दिव्यांगो की स्व रोजगार हेतु उन्हें कोई छोटे मोठे काम चालू करने हेतु , कोई बिज़नेस हेतु कोई ऐसा बैंक हो जो ऋण उपलब्ध करता हो , तो उस बैंक के विषय में बताये और उसका हेल्पलाइन नंबर भी बताया जाये ताकि उस बैंक से संपर्क किया जाये और हमे उस बैंक द्वारा ऋण ले कर के मैं अपना कोई बिज़नेस चालू कर सकू और कोई छोटा मोटा काम कर सकू ताकि मेरी आजीविका सुचारु रूप से चल सके , इस विषय में मेरा मार्गदर्शन कर सके