झारखण्ड राज्य, जरीदी प्रखंड के जैचंदा पंचायत से सुरेंदर लाल महतो श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, सरकारी स्कूल में बच्चों का दाखला नहीं हो रहा है। स्कूल वाले कहते हैं की बैंक अकॉउंट लाये तब दाखला होगा। और बैंक वाले बोलते हैं की बच्चे के दस साल के होने पर ही खता खुलेगा। ऐसे में बच्चे की उम्र निकली जा रही है