नमस्कार मैं अश्व कुमार , हरियाणा अम्बाला गाँव कोका ,नारायणगढ़ से 100 परसेंट ब्लाइंड ,तो मैं ये जानना चाहता हूँ कि हम कोई काम शुरू करना चाहते है ,हम ब्लाइंड आदमी है ,तो हमे कुछ सामान बेचने के लिए यानि हमे किसी तरीके से लोन मिलता हो , उसके बारे में हमे जानकारी दी जाए ,या कोई ऑफलाइन इसमें काम होता हो ,तो जानकारी दी जाए ,हरियाणा राज्य में कोई ऐसी स्कीम हो जिनके द्वारा लोन मिलता हो ,हमारे पास अपनी कोई दूकान नहीं है ,हमारे पास कुछ ऐसी परिस्थितियाँ नहीं है ,हम घूम फिर कर सामान बेचने वालों में से है तो ऐसे के लिए हमे कैसे लोन प्रोवाइड हो सकता है ,इसके बारे में हमे जानकारी बताए ,हमे आठ दस हज़ार के माली मदद चाहिए