दिल्ली एनसीआर के मानेसर से शंकर पाल ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि जिनके पास एटीएम है ,वो आधार कार्ड के माध्यम से पैसे निकाल सकते है। इस प्रक्रिया में अँगूठे का निशान लगाना पड़ता है। और इसी में कई भोले लोगों के साथ धोखाधड़ी हो जाती है। लोग विश्वास कर अँगूठा लगा देते है और इसके बाद उनका पैसा अलग से निकाल कर रख लिया जाता है और बाद में पता चलता है कि उनके बैंक खाता से निकासी हो चुकी है। गाँव में कई बार धोखा होता है। जैसे किसी के खाते से बीस हज़ार की निकासी हो रही है और ग्राहक को लेकर दो हज़ार रूपए देकर अठारह हज़ार रख लेते है। अगर धरपकड़ होता है तो पैसे दे देते है लेकिन जिनको जानकारी नहीं वो धोखा के शिकार हो जाते है। अभी ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से लोग पेमेंट करते है। आधार से पैसे निकालने के बजाय एटीएम से ही पैसों की निकासी करनी चाहिए। या फिर स्मार्ट फ़ोन रख कर कही भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है