दिल्ली के कापसेड़ा से नन्द किशोर श्रमिक वाणी के माध्यम से एक मसाले के दुकानदार से बात कर रहें हैं। दुकानदार का कहना है की पिछले लोखड़ौन और नॉट बंदी के बाद से अभी बहुत महंगाई हो गई है जिस कारण लोग ज़रूरत से कम मसालों पर ही गुज़ारा कर रहें हैं। जिस कारण दुकानदारों को काफी समस्या हो रही है इतना ही नहीं मसालों के साथ साथ सब चीज़ें महंगी हो गई हैं जैसे रूम का किराया, बिजली, पानी अनाज आदि