दिल्ली एनसीआर के उद्योग विहार से नन्द किशोर की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से सुधीर कुमार से हुई। सुधीर बताते है कि ये जहाँ रहते है ,वहां पानी की समस्या है। पानी पीने लायक नहीं है बाकि सभी में इस्तेमाल किया जा सकता है। पानी खारा रहता है जिस कारण पीने अच्छा नहीं लगता है। पीने के लिए पानी बाहर से खरीद कर लाते है। पूरा साक्षात्कार सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर..