हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ से एसएन कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, अभी अब त्यौहार आने वाला है और मज़दूर चाहते हैं की वो तयौहार अपने गांव में अपनों के बिच मनाएं लेकिन वेतन का तारीख जो होता है उसके पहले उन्हें पैसे नहीं मिल पाने के कारण उनको काफी समस्या होती है
