हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को 2430 और 11 नवंबर 2022 को 1380 रूपए श्रमिक वाणी की ओर से इनके बैंक खाता में भेजे गए थे। इनका खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ,बहादुरगढ़ शाखा का है। इनका खाता में दो माह में पैसे गए लेकिन इसका कोई मैसेज नहीं आया और पेटीएम में बैलेंस बढ़ा। इस बारे में श्रमिक वाणी से बात किया गया और श्रमिक वाणी ने लेनदेन का ब्यौरा साझा किया जिसके बाद इन्होने बैंक से पासबुक की एंट्री करवाई। ब्यौरा अनुसार मनोहर लाल कश्यप ने बैंक प्रबंधक से बातचीत किया। प्रबंधक ने कहा कि अगर पैसा भेजा गया है और पासबुक में अपडेट हो चुका है तो बैंक इसके लिए जिम्मेदार नहीं है कि पेटीएम में पैसा बढ़ा हुआ क्यों नहीं दिखाई दे रहा है।
