उत्तरप्रदेश राज्य के बाँदा ज़िला से खेम सिंह की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से राहुल से हुई। राहुल बताते है कि जल प्रदूषित लोग ही करते है जो वे कूड़े को पानी पर फेंकते है। दूषित जल पीने से लोग बीमार पड़ते है। इसीलिए स्वास्थ्य की देखरेख करते हुए स्वच्छ पानी का सेवन करें पानी उबाल कर ही पीये।