उत्तर प्रदेश राज्य के हमीरपुर से तेज परताप श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, हमीरपुर जिला के ग्राम पाटनपुर में बारिश अधिक होने के कारण गांव में पानी घुस गया जिस कारण काफी लोगों के घर गिर गए तथा ऐसी बारिश के कारन लोग खट्टी नहीं कर पा रहें हैं। तथा सोमवार को एसडीएम ने ग्राम का निरिक्षण किया