उत्तर प्रदेश राज्य के हमीरपुर से तेज परताप श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, पाटनपुर में रहने वाली महिला के अनुसार ुउन्हें वैक्सीन के सम्बन्ध में काफी भरमाक खबरें मिल रहीं थीं जैसे की महावारी की रुक जाना या दर्द रहना आदि। इस सम्बन्ध में इन्होने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता से संपर्क किया और कोरोना वैक्सीन ले लिया। और इनका कहना है की कोरोना वैक्सीन लेने के बाद माहवारी में किसी भी तरह की समस्या नहीं आई इनको।