उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से नौमान की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से सैफई प्रखंड निवासी वीरेंदर गंदर्भ से हुई। वीरेंदर बताते है कि कोरोना के समय बच्चों को घर में रखे और उनसे अच्छे से व्यवहार रखे। बच्चों का मनोरंजन के लिए घर में लूडो ,केरम खेले। चित्र ,कला से बच्चों को जोड़े