उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से नौमान की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से अनुज यादव से हुई। अनुज बताते है कि बच्चों को मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए बच्चों को घर में खेल खेलाए। या फिर चित्र कला करवाए। अगर बच्चों का इसमें मन नहीं लगता है तो उन्हें मोबाइल में कुछ प्रेरणादायक कहानियाँ सुनवाए।