उत्तरप्रदेश राज्य के बाँदा ज़िला से खेम सिंह की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से वैभव से हुई। वैभव बताते है कि कोरोना मरीज़ को अलग कमरे में रखना चाहिए और साफ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। खान पान पर भी ध्यान देना चाहिए ,दाल ,खिचड़ी ,रोटी ,दलीय आदि भोजन व संतरा ,आँवला आदि विटामिन सी युक्त फ़ल देना चाहिए। उचित दूरी बना कर देखभाल करना चाहिए और दो गज़ की दूरी बनाए और साबुन से हाथों की सफ़ाई करें। कोरोना मरीज़ को दवा समय पर देनी चाहिए।