उत्तर प्रदेश राज्य के जिला इटावा से नौमान श्रमिक वाणी के माध्यम से रायनगर ग्राम के लालू से बात कर रहे है। लालू का कहना है कि उनके दो बच्चे है एक 12 साल का और एक 20 साल का जिन्हे वो कोरोना का दोनों टीका लगवा दिया है। आगे कह रहे है कि टीका लगने से बच्चे एकदम सुरक्षित रहेंगे क्यूंकि इसको लगवाने के बाद ही वो कोरोना जैसी भयावह बिमारी से दूर रह सकते है इस्सलिये सभी को अपने बच्चों का टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए