उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से नौमान की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से लालपुरा निवासी अरज यादव से हुई। अरज बताते है कि इनके घर के 12 वर्ष के ऊपर के बच्चों का टीकाकरण कॉलेज में हो गया है। टीका लेने से कोई समस्या नहीं हुई। टीका सुरक्षित है ,इससे कोई नुक्सान नहीं।