उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर ज़िला से संवाददाता नागेंद्र को श्रमिक वाणी के माध्यम से करसाई ग्राम में रहने वाले एक युवा श्रोता ने बताया की, इन्होने कोरोना का टीका नहीं लिया है, क्यों की अभी ये खेती में व्यस्त है। इनका कहना है की, टीका लगवाने के बाद अगर इनकी तबियत ख़राब हो गयी तो इन्हे खेती करने में परेशानी हगो जाएगी