उत्तर प्रदेश राज्य के सीतापुर जिला से शमशेर ने मोबाईल वाणी के माध्यम से पवन से कोरोना के बारे में साक्षात्कार लिया। पवन ने बताया कि यदि किसी को कोरोना हो जाता है तो उसको कोरेन्टाइन रखेंगे। वे मास्क लगाकर खाना देने जायँगे और दूर से ही खाना देंगे और अपने हाथों समय पर साफ करेंगे।