उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से नागेंद्र कुमार श्रमिक वाणी के माध्यम से उमेश से कोरोना संक्रमण कुछ बातचीत कर रहे हैं। जहाँ उमेश ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को कोरोना हो जाता है तो उस व्यक्ति को अलग कमरे में रहना चाहिए। वे उसके लिए दवाई और अन्य जरुरी सामान भी एकत्रित करेंगे ताकि वह कोरोना से मुक्त हो जाए। संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से पहले सावधानी बरतेंगे। मास्क और सेनिटाइज़र का भी इस्तेमाल करेंगे साथ ही दो गज की दुरी का भी पालन करेंगे।