उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से नागेंद्र ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताया कि ग्राम सभा ओढारी के स्थानीय निवासी ,किसी व्यक्ति को अगर कोरोना हो जाये तो क्या करना चाहिए हैं,इसकी जानकारी साझा कर रहे हैं । वे बताते है कि किसी को अगर कोरोना हो जाता है तो उनसे नफरत नहीं करनी चाहिए ताकि कोरोना संक्रमित मरीज पर कोई मानसिक दबाव ना पड़े। सरकार द्वारा निकाले गए गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए। सेनिटाइज़र और मास्क का इस्तेमाल करते रहना चाहिए। संक्रमित से दूरी बनाना चाहिए लेकिन उन्हें अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। सावधानी के साथ संक्रमित व्यक्ति की सेवा करें। संक्रमित को हमेशा आश्वासन देते रहना चाहिए और हौसला बढ़ाना चाहिए जिससे वो ज़ल्दी ठीक होने पाए।