उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से सरवन श्रमिक वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, इन्होने कोरोना का दोनों टीका लगवा लिया है। सरवन ने कोरोना का टीका इसलिए लगवाया है क्यों की उन्हें कहि आने जाने और परीक्षा देने में कोई परेशानी ना हो। लोगो के द्वारा कोरोना टीका के प्रति फैलाई जा रही गलत फेहमी पर सरवन यकीन नहीं करते है