हमारे श्रोता आकाश यादव की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से बिपिन यादव से हुई। बिपिन यादव बताते है कि इन्होने कोरोना का टीका अपनी मर्ज़ी से लगवा लिया है। कोरोना टीका लगवाने के बाद कोई समस्या नहीं हुआ। इनके परिवार में सभी लोगों ने टीका लगवा चुके है।