उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से नागेंद्र की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से हनुमान से हुई। हनुमान कहते है कि इन्होने कोरोना टीका के दोनों डोज़ ले चुके है। पहले डोज़ लेने के बाद हल्की समस्या हुई थी। अफ़वाहे जो भी थी टीका को लेकर ,इनको इसकी कोई जानकारी नहीं थी। लोगों ने टीका के लिए जागरूक किया तो इन्होने टीका लिया।