दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से नन्द किशोर की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से मेहता जी से हुई। मेहता जी कहते है कि वो कोरोना के डर से कोरोना का टीका लगवाया।पहला डोज़ प्राइवेट से 780 रूपए में लगवाए ,दूसरा टीका सरकार के तरफ से लगवाए। इनके परिवार के सभी लोगों ने टीका लगवा लिया है।कोरोना का टीका को लेकर कई अफ़वाहे फैलाए गए लेकिन यह सत्य नहीं है। अफ़वाह उड़ाने वाले टीका लगवाने से बचना चाहते थे। आज देखा जा रहा है कि टीका लगवाने वाले सुरक्षित है। अगर टीका नहीं लगाया जाता तो भारत में महामारी बहुत अधिक फ़ैल जाती। टीका लगवा कर सुरक्षित महसूस कर रहे है