उत्तरप्रदेश राज्य के बाँदा ज़िला से खेम सिंह की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से राजन से हुई। राजन कहते है कि इन्होने कोरोना टीका का पहला डोज़ लगवा लिया है लेकि अभी तक दूसरा डोज़ नहीं लगवाए है। इन्होने किसी के बहकावे से नहीं बल्कि अपने मन अनुसार टीका लिया है। कोरोना का टीका कोरोना से सुरक्षा के लिए है। कोरोना से जुड़ी को अफ़वाहें नहीं सुने है। परिवार के चार सदस्यों ने टीका लगवा है और किसी को कोई तकलीफ़ नहीं हुई