उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से नागेंद्र की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से फ़रीदाबाद निवासी विशाल प्रजापति से हुई। विशाल प्रजापति कहते है कि इनका आधार कार्ड में उम्र 18 वर्ष है लेकिन इनकी वास्तविक उम्र 14 वर्ष है। जब इन्होने आधार कार्ड के माध्यम से कोरोना का टीका लेने वर्ष 2021 में गए तो इन्हे टीका नहीं लगाया गया। इन्हे पूर्ण जानकारी का अभाव था।