दिल्ली कापासेड़ा से नन्द किशोर श्रमिक वाणी के माध्यम से कंपनियों में काम करने वाले अतीक से कोरोना सम्बन्धी चर्चा की। अति ने बताया कि खुद की सुरक्षा के लिया उन्होंने दिल्ली में कोरोना का कोविशिलड टीका लगवाया। टीका लगवाने में उन्हें कोई डर नहीं लगा कोरोना के टीके लगवाने से 70 % संभावना होती है कि व्यक्ति को कोरोना का संक्रमण नहीं होगा।