उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से नागेंद्र शार्मिक वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि नाले का पानी तालाब को दूषित कर रहा है। इस तालाब में घरों के गंदे पानी जा कर मिलते हैं। यह पानी सड़कों में भी बहता रहता है। इस खबर को ग्राम को भी दी गयी लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला