उत्तरप्रदेश राज्य के बाँदा ज़िला से खेम सिंह की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से सिवान निवासी मिंटू से हुई। मिंटू बताते है कि इन्होने कोरोना टीका का दोनों डोज़ लगवा लिया है। पहला डोज़ का सर्टिफिकेट मिला लेकिन दूसरे डोज़ का सर्टिफिकेट नहीं मिला। इनके माता पिता ने भी कोरोना टीका लगवा लिया है। परिवार को तो टीका का प्रभाव नहीं पड़ा ,पर मिंटू की तबियत बिगड़ गई थी