उत्तर प्रदेश राज्य के ग्राम जामु से खेम सिंह श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं की इन्होने पता किया है की किसी इलाक़ा में खारा पानी मिलता है, तो कहीं कुछ गन्दा लेकिन फिर भी लोग ऐसा ही पानी इस्तेमाल कर रहें हैं। क्यूंकि इनके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं है। ये लोग पानी खरीद कर नहीं पि सकते हालांकि सभी को मालुम है की गन्दा पानी पिने से शरीर को क्या क्या नुक्सान हो सकता है