हमारे श्रोता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जब वो हरियाणा में रहते थे तो 960 में रसोई गैस मिलता था लेकिन बेला प्रखंड में 1100 रूपए मिल रहा है। जब देश का सरकार एक है तो रसोई गैस का दाम भी एक ही रहना चाहिए।