दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से नन्द किशोर की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से ट्रक ड्राइवर संदीप से हुई। संदीप कहते है कि लम्बी दूरी तक सफर करने पर चालान का दिक्कत होती है। हाईवे में चालान ,स्पीड का कोई व्यवस्था नहीं है लेकिन फिर भी पुलिस द्वारा चालान वसूला जाता है। ड्राइवरों का भी यूनियन होना चाहिए। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी साक्षात्कार..