मैं रवि गाज़ियाबाद से बताना चाहता हूँ जैसे की साझा मंच जानकारी दे रही है, की मेरी आवाज़ में जिसमें मैं एक ही चीज़ बताना चाहता हूँ जैसे मेरे घर में सदस्य पांच हैं और दो सदस्य एक बहु और एक बच्चे आ गए घर में उनका नामकरण करवा दिया। फिर भी उसमे से एक बच्चे का नाम आ गया और बहु जो शादी कर के आई है उनकी नहीं आई तो इसके बारे में कैसे जानकारी लें की हमने दो नाम जुड़वाएं हैं और एक का ही आया है और एक का क्यों नहीं आया तो इसके बारे में कैसे जानकारी लें।