झारखण्ड राज्य के पलामू से साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, एक वयक्ति फौजी के वस्त्र पहन कर पहन कर सब्ज़ी वाले से उधार सब्ज़ी ख़रीदा। सब्ज़ी वाले ने जब पैसे मांगे तो उसने कहा की बिल मुझे व्हाट्सअप करो इसके बाद नकली फौजी ने सब्ज़ी वाले को एक लिंक भेजा ाऔर कहा की इसे लॉगिंग करो इसके बाद सब्ज़ी वाले के अकाउंट से सताइस सॉ रूपए हुए चोरी।
