उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद जिला से रवि साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, ब्रिटेनिया कंपनी के रोड नंबर दो के दोनों तरफ काफी पेड़ पौधे उगे हुए हैं जहां से ट्रक के सभी पहिये चोरी हो गए हैं. नगरनिगम से काफी बार शिकायत भी किया गया है की इन उगे हुए पेड़ पौधों के कारण चोरों को छुपने की सहूलत मिल जाती है इन्हें साफ़ करवाया जाए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.