उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर से सनोज यादो साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, महंगाई के कारन लोग अब गैस की जगह जंगल को तरजीह देने लगें हैं. वहीँ डीज़ल पेट्रोल की महंगाई किसानों को परेशान कर राखी है जबकि सरकार को पेट्रोल तेईस रूपी मिलते है और इसमें सरकार टैक्स को जोड़ कर इतना महंगा कर देती है की लोगों को परेशान कर राखी है.