झारखण्ड राज्य, पलामू जिला से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, पड़वा बाज़ार के अंदर लोगों के वाहनों के कारण काफी भीड़ हो गई है. ऐसा लगता है की लोगों को पेट्रोल के बढ़े हुए कीमतों का भी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ा है. लोगों से अपील कर रहें हैं की बाज़ार के बाहर ही वाहनों को खड़ा कर खरादारी करें ताकि तेल भी बचे और लोगों को समस्या का भी सामना न करना पड़े.
