झारखण्ड राजः, पलामू जिला से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, तुकबेरा गांव में चोर को पकड़ा गया जिसका कहना है की वो बिहार का रहने वाला है. उसके और भी सात साथी हैं और वो सभी नौकरी न मिलने की सूरत में चोरी कर के अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं.
