झारखण्ड राज्य, पलामू जिला से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, इनके गांव तुकबेरा में समूह में महिलाओं को जोड़ा जाता है तथा समूह के द्वारा महिलाओं को लोन दिया जाता है जिसकी क़िस्त हर हफ्ता आठ सॉ रुपए भरने होते हैं, लोन का पैसा नहीं भरने पे लाखो देवी के घर को समूह द्वारा ताला लगाया गया. बैंक से बात करने पे कहा गया की ये लॉक समूह ने लगाया हम कुछ नहीं कर सकते हैं इसकी सुचना बीडीओ को दी गई, तो बीडीओ ने घर का लॉक खोलवाया।
