झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि एनएच 39 में सघन जाँच अभियान चलाया गया। यह सघन जाँच अभियान बिलकुल अलग है क्योंकि यहाँ थाना प्रभारी वाहनों की जाँच करते है। जिन लोगों के पास कागज़ातों व हेलमेट नहीं होती उन्हें समझा बुझा कर हिदायत दी जाती है।