दिल्ली उद्योग विहार हरियाणा से नन्द किशोर प्रशाद ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बी जताया कि गुरुग्राम के उद्योग विहार में स्थित कंपनियों में सबसे बड़ी कंपनी टेक्सटाइल की कंपनी है। सुबह से ही महिला मजदुर काम की तलाश में कंपनियों के दरवाज़े पर खड़ी रहती हैं। लेकिन उन्हें काम नहीं मिलती है।