झारखण्ड राज्य के पलामू से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, ब्लॉक में कर्मचारी की लापरवाही के कारन झार सेवा पे ज़मींन ऑनलाइन नहीं चढ़ रहा है. कभी कर्मचारी दफ्तर में नहीं मिलते तो कभी कहते हैं की फलां कागज़ ले कर आवो ऐसे ही करते एक महीने हो गया है संतोष जी को लेकिन अभी तक ऑनलाइन नहीं हुआ.
