उत्तर प्रदेश राज्य के बदायूं से अरुण मीणा साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई सरकारी केंद्र नहीं है जिस कारण लोगों को चार सॉ रुपए दे कर आधार बनवण्णा पड़ रहा है. साझा मंच ये बात सरकार तक पहुंचाए की लोगों के पास खाने को पैसे नहीं हैं तो वो आधार कैसे बनवाएं।