नाम अमिताभ कुमार दुल्लहपुर ,मैं यही कहना चाहूँगा साझा मंच मोबाइल वाणी से कि छोटा मोबाइल हो या बड़ा मोबाइल हो,इसलिए कहना चाहता हूँ मोबाइल वाणी से की कोई ऐसा राशन कार्ड का हेल्पलाइन नंबर दें कि घर में ही मोबाइल से उस नंबर के द्वारा राशन कार्ड अपना चेक कर लें और अपना राशन कार्ड का नंबर जान लें। साझा मंच से कहना चाहेंगे कि जल्द से जल्द इसे उपलब्ध करावे