गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश से रवि साझामंच के माध्यम से कह रहें हैं, उन्हें वैक्सीन नहीं मिलने की वजह से मालिक काम पे रखने को तैयार नहीं है ऐसे में उन्हें गांव जाना पड़ेगा जबकि वहाँ बारिश के वजह से बाड़ आया हुआ है तथा वहाँ रोज़गार का कोई साधन भी नहीं है.