जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश से रवि साझा मंच के माध्यम से अनुभव सांझा कर रहें हैं, ये दो से तीन बार कोरोना के टिका करण के लिए गए थे. लेकिन भीड़ के कारण हर बार इनका नंबर आते आते तक समय समाप्त हो जारहा था, जिस कारण ये वैक्सीन नहीं ले पा रहें थे. और इन्हें सुनने में आया है की आने वाले समय में कहीं भी यात्रा करने के लिए कोरोना वैक्सीन के कागज़ात अनिवार्य होंगे।