उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनील से हुई जो एक श्रमिक है। सुनील बताते है कि समय नहीं मिल पाया जिस कारण इन्होने कोरोना का टीका के लिए पंजीकरण नहीं करवाया। जब गाँव में टीका कार्य हो रहा था तो काम की तलाश में ये प्रदेश आ गए। प्रदेश आ कर तुरंत काम पकड़ा जिस कारण समय के अभाव में इन्होने टीका नहीं लिया। कंपनी में भी टीका को लेकर कोई पूछताछ नहीं हुई