बिहार राज्य से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनके गांव का सड़क बिलकुल खराब हो चुका है जिसपर किसी भी उच्च अधिकारियों का नज़र नै जाता है। साथ ही कह रहे है कि गांव के मुखिया को इसके बारे में कई बार बोला गया है परन्तु वो किसी का बात नहीं मानते हैं