बिहार से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कुछ लोगों का कहना है कि सरकार गैस फ्री में उपलब्ध करवा रही है या फिर इसके सब्सिडी मिलेंगे। अभी 920 रूपए गैस के लिए जा रहे है। तो यह जानना है कि क्या सरकार वाकई गैस मुफ्त में देगी ?क्या 920 रूपए वापस खाते में आ जाएगी ?
Comments
जी आपका सवाल अस्पष्ट है फिर भी हम आपको बताना चाहेंगे कि सभी राशन कार्ड धारक चाहे वह एपीएल राशन कार्ड धारकों या बीपीएल राशन कार्ड धारकों वह एलपीजी गैस उजला योजना के लिए पात्र माने जाएंगे| प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन के लिए 1600 रुपए मिलते हैं. 1600 रुपए प्रति कनेक्शन की कीमत में सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, बुकलेट, सेफ्टी हाउस आदि शामिल हैं. इसका खर्च सरकार उठाती है. लेकिन, एलपीजी ग्राहकों को चूल्हा खुद खरीदना पड़ता है. चूल्हा खरीदने के लिए तथा पहली बार एलपीजी सिलेंडर भरने में आने वाले खर्च को चुकाने के लिए EMI की सुविधा भी प्रदान की जाती है।अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें,नंबर है 1906 और 18002333555 ।
May 27, 2021, 7:25 a.m. | Tags: subsidy fuel int-PAJ governance int-CM